Dakhal News
21 January 2025भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा में बुधवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान का मुद्दा गूंज उठा। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक बयान देने का आरोप लगाया, जिसके बाद सदन में विपक्षी और सत्ताधारी पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
कांग्रेस ने अमित शाह से माफी की मांग की
उमंग सिंघार के आरोपों के बाद कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की कड़ी निंदा की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हमेशा ही बाबा साहब अंबेडकर को अपमानित किया है। कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि अमित शाह को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने ‘अमित शाह माफी मांगो’ के नारे लगाते हुए विधानसभा से वॉकआउट किया। इस विरोध प्रदर्शन के कारण सदन में हंगामा खड़ा हो गया और विधानसभा की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया।
विरोध और हंगामे के बीच कार्रवाई स्थगित
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बीच, सदन में लगातार हंगामा होता रहा। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने वाले किसी भी बयान को बीजेपी के नेतृत्व में गंभीरता से लिया जाना चाहिए और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। इस हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई, जिससे सदन में राजनीतिक तनाव बढ़ गया।
Dakhal News
18 December 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|