Dakhal News
21 January 2025भाजपा के सर्वे से नेताओं की उड़ गई नींद
निकाय चुनाव से पहले भाजपा के एक सर्वे से भाजपा नेताओं की नींद उड़ गई है इस सर्वे में कहा गया है कि इस चुनाव में भाजपा के वोट 23 प्रतिशत तक कम हो सकते हैं इस मसले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को मंत्रियों को और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को सांसद और विधायकों को सख्त निर्देश देना पड़ रहे हैं निकाय चुनाव में जिस तरह भाजपा ताकत लगा रही है ये सब उस सर्वे का परिणाम है जिसमें ये सामने आया है कि इस चुनाव में भाजपा को 23 प्रतिशत वोट कम मिल सकते हैं इस बारे में जब केबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंत्रियों से चर्चा की तो वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव ने इस मुद्दे को उठाया और भाजपा को कम से कम 20 प्रतिशत वोट कम मिलने की बात कही जिसपर अन्य मंत्रियों ने भी सहमति जताई और कहा इसमें सबसे ज्यादा नुकसान तो विधायकों का होना है इधर भाजपा ने सर्वे के बाद तय किया है कि निकाय चुनाव के परिणाम बीजेपी सांसद और विधायकों का भविष्य का तय करेंगे भाजपा के वोट कम होने के सर्वे के बाद कोरोना होने के बावजूद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने सांसद और विधायकों को सख्त निर्देश दिए हैं की हमें निकाय चुनाव में जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं वी डी शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मध्य प्रदेश के सभी बीजेपी सांसद और विधायकों की वर्चुअल बैठक ली और कहा सभी सांसद और विधायक बीजेपी प्रत्याशियों की जीत के लिए जी जान से जुट जाएं शर्मा अगले चार दिन हर छोटे बड़े नेता से वर्चुअली माध्यम से बात कर भाजपा को संभावित नुक्सान से बचाने के यत्न करेंगे
Dakhal News
30 June 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|