Dakhal News
21 January 2025तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन,राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर चक्का जाम की चेतावनी
कांग्रेसियों ने महंगाई,बेरोजगारी लड़खड़ाती विद्युत व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों ने गवर्नमेंट हॉस्पिटल से तहसील कार्यालय तक रैली निकली और प्रदेश सरकार और विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की बड़वारा नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने आए बड़वारा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुनील सिंह बघेल ने बताया कि पूरे देश प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी भुखमरी चरम पर है और यह सरकार सिर्फ सोने का काम कर रही है पूरे बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है जिसके कारण किसान और जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। बड़वारा एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल ने कहा कि मौजूदा केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान विरोधी सरकार है इस सरकार के राज्य में किसान और बेरोजगार युवा आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहा है गरीबी बेरोजगारी भुखमरी महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। कटनी जिले में प्रशासन की लापरवाही के कारण बिजली की समस्या विकराल रूप ले चुकी है बड़वारा क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायत के विद्युत ट्रांसफॉर्मर खराब पड़े हुए हैं जिसकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं है और किसानों की फसल खराब हो रही है इसी दौरान युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विकास निगम ने बताया कि जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी की सरकार की नीतियों का विरोध करने वाले व्यक्तियों के ऊपर सीबीआई ईडी जैसे हथियारों का उपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है विरोध करने वालों के भीतर एक ख़ौफ़ का माहौल पैदा किया जा रहा है इसे कांग्रेस पार्टी हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी।
Dakhal News
8 August 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|