
Dakhal News

बैंक को नकली सोना गिरवी रखकर ठगी करने वाले गिरोह को मैहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है... इस मामले में दो सगी बहन और एक युवक शामिल था..पुलिस की जांच में सामने आया कि इन तीनों ने मिलकर बैंक से 17 लाख रुपये का लोन लिया था.... और जब कर्ज चुकाने की बारी आई तो इन्होने नकली सोने बेचकर कर्ज चुकाया... . गिरोह की मुखिया पूजा सिंह ने बैंक में सोना गिरवी रखकर.... 17 लाख रुपये का लोन लिया था.. बैंक मैनेजर ने बताया की गिरवी रखा गया सोना हॉलमार्क वाला था..... और जांच के बाद ही उसे स्वीकार किया गया था....इस पुरे मामले का खुलासा तब हुआ... जब पूजा सिंह लोन की किस्तें नहीं चुका पाई .. उसने लोन चुकाने के लिए गिरवी रखा सोना एक स्थानीय सराफा व्यापारी को बेच कर बैंक का कर्ज चुका दिया ... जब व्यापारी ने सोने को गलाने के लिए हॉलमार्क सेंटर में जांच करवाई, तो वो नकली निकला ... व्यापारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.... और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए... तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |