भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कांग्रेस पर निशाना
j p nadda congress


जेपी नड्डा ने कहा कांग्रेस भाई बहन की पार्टी,भाजपा शिवराज ,वीडी शर्मा के साथ लड़ेगी चुनाव 

 भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान उन्होंने केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार की की योजनों को लेकर कहा कि केंद्र और राज्य की योजनाओं के चलते गरीबी घटी है देश में कोरोना के बाद भी आज जीडीपी अच्छी स्थिति में हैं नड्डा ने इस मौके पर कांग्रेस के साथ अन्य पार्टियों पर भी निशाना साधाभोपाल दौरे पर आये बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनिया-राहुल ग़ांधी  को ED के नोटिस पर कहा की चेहरा गड़बड़ है और वे आईना साफ कर रहे हैं कभी आपने देखा कि कोई मुजरिम बोले कि मैं बेईमान हूं उन्होंने कहा  राहुल गांधी न तो इंडियन, न नेशनल, न कांग्रेस के रह गए हैं कांग्रेस तो भाई-बहन की पार्टी है राहुल की भारत में कोई सुनता नहीं है इसलिए वे लंदन जाकर बोलते हैं कांग्रेस, कमीशन, करप्शन साथ-साथ चलते हैंजेपी नड्डा ने कहा शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा की जोड़ी के नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा शिवराज जी के नेतृत्व में अच्छी सरकार चल रही है जम्मू कश्मीर को लेकर BJP अध्यक्ष ने कहा- अब वहां चुनाव शांति से हो रहे हैं इसीलिए वहां के नेताओं में फ्रस्ट्रेशन हैभारत सरकार जम्मू-कश्मीर को मेन स्ट्रीम में लाने के लिए कटिबद्ध है CAA पर कहा- यह कॉमन सिटीजन को टच नहीं करता जो लोग बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान से रिलीजियस बेसिस पर भारत आए हैं, उनको सिटिजनशिप राइट देने के लिए लाया जा रहा है जेपी नड्डा ने कहा कोरोना काल में जब नेता ट्विटर पर मिलते थे, उस समय भारतीय जनता पार्टी ने जनता के बीच काम किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 करोड़ 74 लाख परिवार और गरीब लोगों को 5 लाख रुपए का सालाना हेल्थ कवर आयुष्मान भारत योजना के तहत देने का काम किया है गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत मध्य प्रदेश में 43.53 लाख मीट्रिक टन अनाज वितरित किया गया है उन्होंने नेताओं के रिश्तेदारों  को जिम्मेदारी देने को लेकर कहा की  कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी  

Dakhal News 1 June 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.