Dakhal News
मनीष पाठक कटनी के निगम अध्यक्ष निर्वाचित
भाजपा के मनीष पाठक कटनी नगर निगम अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए विधायक संजय पाठक ने इसके लिए भाजपा संगठन के साथ रणनीति तय की थी। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनीष पाठक कांग्रेस प्रत्याशी को हरा कर निगम अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए विजयराघवगढ़ के विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के नेतृत्व में भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष नगर परिषद अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष के बाद निगम अध्यक्ष पर भी कब्जा जमा लिया है कांग्रेस पार्टी का जिले में किसी भी पद पर खाता नहीं खुला पार्षद मनीष पाठक ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में दावेदारी पेश की वहीं कांग्रेस की तरफ से संदीप यादव ने नामांकन दाखिल किया मतगणना के बाद मनीष पाठक 30 वोटों से विजई घोषित किए गए गौरतलब है कि प्रदेश नेतृत्व ने विधायक संजय पाठक को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी थी विधायक पाठक ने अपनी कुशल रणनीति के चलते कांग्रेस को चारों खाने चित्र कर दिए।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |