
Dakhal News

राहुल गांधी पहले इंसान ही बन जाए वही बहुत
एमपी के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजयसिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह कभी राष्ट्र के गौरव की बात नहीं करते आप उनके पिछले तीन चार सालों के ट्वीट देख लीजिये जान भी राष्ट्र के सम्मान की बात आयी है उन्हें हमेशा तकलीफ हुई है मिश्रा ने कहा अभी कोई चुनाव नहीं है जब चुनाव था तब कहीं कमलनाथ गए नहीं अकेले छिंदवाड़ा में रहे और वहां भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेसी चापलूसी के मामले में अपने आप को बदलने के लिए राजी नहीं है लक्ष्मण से अधिक राम को कौन जानेगा परसादी लाल मीणा और नाना पटोले राहुल को "राम" बता रहे हैंऔर लक्ष्मण सिंह जी उन्हें आईना दिखा रहे हैं एक बार देवकांत बरुआ ने कहा था कि इंदिरा इस इंडिया एंड इंडिया इस इंदिरा यानि इंदिरा से ही भारत है और भारत से ही इंदिरा है लेकिन अब तो इंदिरा जी नहीं है पर फिर भी भारत है कांग्रेस में ऐसे ही चापलूसों की फौज है और खुदको राम से तुलना करने पर राहुल गाँधी ने भी कुछ नहीं कहा जो चुनाव के वक्त कोर्ट के ऊपर जनेऊ पहन कर पंडित बन जाते हैराहुल गाँधी पहले इंसान ही बन जाए वही बोहत है उन्होंने कहा कोंग्रेसी अंतरात्मा की आवाज पर यदि वोट डालते तो जरूर जीत जाते थरूर।
गृहमंत्री मिश्रा ने वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले में कहा कि 2 लोगों के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर जारी किया है दोनों आरोपियों पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया गया उनके मंगेतर बताये जाने वाले व्यक्ति से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है मिश्रा ने टीम इंडिया को एशिया कप के लिए पाकिस्तान न भेजने वाले फैसले पर कहा BCCI के सचिव जय शाह जी का आभार कि उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक पाकिस्तान से आतंकवाद जारी है ता तक भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी क्युकी पाकिस्तान की इन गतिविधियों के चलते हमारे खिलाडी पाकिस्तान में असुरक्षित महसूस करेंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |