Dakhal News
लेखिका डॉ. फरहत खान की पुणे से गिरफ्तारी
मप्र में भी गुजरात जैसे ही जीत दर्ज की जाएगी,गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गुजरात की प्रचंड जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित है गुजरात जैसी जीत बीजेपी मध्यप्रदेश में भी जीतेगी उन्होंने कहा मोदी मतलब विकास , स्वाभिमान , और एक वैश्विक नेतृत्व है इस दौरान मिश्रा ने बताया कि विवादास्पद लेखिका डॉ. फरहत खान को पुणे से गिरफ्तार कर लिया गया है गुजरात में बीजेपी की प्रचंड जीत को लेकर गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा यह प्रचंड जीत पीएम मोदी को समर्पित है उन्होंने कहा पीएम मोदी मतलब 370 का हटना , 35a का हटना , अयोध्या में श्री राम का शिलान्यास होना ,काशी कॉरिडोर का बनना ,महाकाल कॉरिडोर का बनना है मोदी मतलब विकास , स्वाभिमान , और एक वैश्विक नेतृत्व है उन्होंने कहा पीएम मोदी मंदिर बनाते हैं तो एम्स , आईआईटी भी बनाते हैं वे अनेकता में एकता रखे हुए हैं मिश्रा ने कहा मध्यप्रदेश में भी गुजरात जैसे ही जीत दर्ज की जाएगी इंदौर लॉ कॉलेज की विवादित लेखिका फरहत खान को पुणे से गिरफ्तार कर लिया गया है मिश्रा ने बताया कि फरहत खान अस्पताल में डायलिसिस करा रही थी उन्हें कागज़ भी दे दिया गया है दूसरी किताब की प्रति की भी जांच शुरू कर दी गई है अगर सही पाई गई तो उसे भी इसमें जोड़ दिया जायेगा।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |