
Dakhal News

मऊगंज हिंसा को लेकर पूर्व बीएसपी सांसद बुद्धसेन पटेल का विवादित बयान सामने आया है...एक सभा में आदिवासी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने हिंसा को मान सम्मान और बदले की घटना बताया...
मऊगंज के गड़रा गांव में हुई हिंसा के बाद अभी भी वहां हालात सामान्य नहीं हुए...इसी बीच मऊगंज हिंसा को लेकर रीवा के पूर्व बीएसपी सांसद बुद्धसेन पटेल ने आदिवासी को संबोधित करते हुए कहा हम उसे धन्यवाद देते हैं जिसने अपने मान-सम्मान और बाप के बदले के लिए इस घटना को किया...इसी की जरूरत है...कब तक सहते रहोगे...कब तक मां-बहन और बेटियों की इज्जत लुटवाते रहोगे...उन लोगों के भीतर का जज्बा जाग गया...बुद्धसेन पटेल ने कहा कि आदिवासी भाई ने कहा कि वो लोग धमकी दे रहे थे कि फिर से मारेंगे. आदिवासी समाज के लोगों ने एक टीम बनाई और जिस आदमी को मारा था, उसके घर जाकर उसको काट दिया. पुलिस पर भी हमला कर दिया. उसमें पुलिस का भी एक ब्राह्मण मारा गया...उनके इस बयान का वीडियो खूब वायरल हो रहा है....
,
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |