Dakhal News
21 January 2025प्रश्न और ध्यानाकर्षण हो रहे ऑनलाइन स्वीकार
हरियाणा विधानसभा की प्रत्यायुक्त विधान समिति ने मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से मुलाकात की इससे पहले विधान सभा परिसर में मध्यप्रदेश विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति की सभापति श्रीमती गायत्री राजे पवार ने संबोधित करते हुए समिति की प्रक्रिया और कार्य प्रणाली पर प्रकाश डाला। विधान सभा अध्यक्ष गिरिशा गौतम ने हरियाणा विधानसभा की प्रत्यायुक्त विधान समिति के सदस्यों को म.प्र.विधान सभा की गौरवशाली इतिहास और विधानसभा में नवगठित समितियों तथा सदस्यों के अधिकारों संसदीय प्रणाली और आईटी के क्षेत्र में किये गये कार्यों के बारे में बताया गौतम ने यह भी बताया की हमारी विधान सभा में पूरी तरह से प्रश्न और ध्यानाकर्षण ऑनलाइन स्वीकार किये जा रहे है और ई-विधान के क्षेत्र में भी जल्द ही कार्यवाही की जा रही है म.प्र.विधान सभा का एक दल ई-विधान वाले प्रदेशों का शीघ्र अध्ययन करने जा रहा है मध्यप्रदेश और हरियाणा विधानसभा की उक्त समितियों ने परस्पर विचार- विमर्श कर जानकारियों का आदान प्रदान किया मध्यप्रदेश विधानसभा के सचिव शिशिर कांत चौबे ने प्रत्यायुक्त विधान समिति की कार्य - पद्धति की जानकारी दी हरियाणा विधानसभा की प्रत्यायुक्त विधान समिति के सभापति रामनिवास सुरजा खेड़ा ने भी समिति की कार्य-प्रणाली से अवगत कराया गया इस दौरान सभापति गायत्री राजे पवार ने समिति को मध्य प्रदेश विधानसभा की ओर से प्रकाशन और साहित्य भेंट किए संयुक्त बैठक में मध्य प्रदेश विधानसभा की प्रत्यायुक्त विधान समिति के सदस्यगण के पी त्रिपाठी और दिलीप मकवाना सहित दोनों समितियों से संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
Dakhal News
28 August 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|