Dakhal News
मध्यप्रदेश सरकार ने महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं...जिसमें मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना ने अपार सफलता हासिल की है.... इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1,250 रूपये प्रदान किये जाते हैं...लाड़ली बहना योजना से आम गरीब महिलाओं के जीवन में बड़ा सुधार आया है ...मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस में मिलने वाली राशि को बढ़ाने पर भी विचार कर रहे हैं ...
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की राशि को भविष्य में बढ़ाने के संकेत दिए हैं ... लाडली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप स्वावलम्बी बनाना, महिलाओं और उन पर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना है.... जिसके कारण परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका भी प्रोत्साहित होगी.. योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना है... जिससे वे अपनी आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा कर सकें....साथ ही महिलाओं और उनके बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार करना है...वहीं परिवार में महिलाओं की निर्णायक भूमिका को मजबूत करना है.....
लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए कुछ मापदंड तय किए गए हैं....जिसमें महिला की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए...साथ ही महिला को मध्यप्रदेश का निवासी होना भी जरुरी है....इस योजना का लाभ विवाहित, विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्ता महिलाएं ले सकती है....योजना के तहत महिला को 1250 रुपए की राशि दी जाती है....जो सीधे उसके बैंक खाते में डाल दी जाती है...इस योजना की सफलता के चलते कई राज्यों ने इसे अपने यहां भी लागू किया है
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |