Dakhal News
21 January 2025भोपाल। प्रदेश के पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा है कि प्रस्तावित बजट मध्यप्रदेश और देश को आत्म-निर्भर बनाने की दिशा में सफलता की नई इबारत लिखेगा।
मंत्री डंग ने बुधवार को विधानसभा में पेश राज्य के वार्षिक बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सौर ऊर्जा के लिये इस वर्ष के बजट में एक हजार 300 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ ही सस्ती अक्षय ऊर्जा मिलेगी, जिससे विकास के नये आयाम स्थापित होंगे।
उन्होंने ऊर्जा के क्षेत्र में वर्ष 2021-22 के बजट अनुमान 17 हजार 908 करोड़ को 30 प्रतिशत बढ़ाकर वर्ष 2022-23 के लिये 23 हजार 255 करोड़ के प्रस्तावित प्रावधान का स्वागत किया है। डंग ने कहा कि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश लगातार नये कीर्तिमान स्थापित कर देश में अग्रणी राज्य बन गया है। नये बजट के प्रावधानों से प्रदेश को अपने उच्च लक्ष्यों को हासिल करने में आसानी होगी।
Dakhal News
9 March 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|