Dakhal News
21 January 2025
3 साल तक की सजा ,एक लाख रुपये जुर्माने का प्रस्ताव
भारत जोड़ो यात्रा में स्थानीय लोगों की सहभागिता न्यूनतम
नशा के खिलाफ सरकार ने एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा प्रदेश में हुक्का बार बंद करने का अभियान चलाया गया था इस कार्रवाई को और कठोर करने के लिए इसमें एक साल से तीन साल तक की सजा और जुर्माने की राशि बढ़ाकर एक लाख रुपये करने का प्रस्ताव गृह विभाग ने विधि विभाग को भेजा है इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा और चुनाव को लेकर भी निशाना साधा
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा सीएम शिवराज के निर्देश के बाद हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने के लिए गृह विभाग द्वारा मसौदा तैयार कर विधि विभाग को भेजकर मंजूरी दी गई है मध्य प्रदेश में हुक्का बार को प्रतिबंधित करने हेतु सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 में आवश्यक संशोधन किया जा रहा है अब जुर्माना और सजा दोनों ही बढ़ाई जा रही है नरोत्तम मिश्रा ने वैशाली ठक्कर सुसाइड केस को लेकर कहा वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में 306 में प्रकरण दर्ज किया गया है इस मामले में कार्यवाही की जा रही है मिश्रा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पैट तंज कस्ते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में स्थानीय लोगों की सहभागिता न्यूनतम हैं उनकी सभा की स्थिति यह है कि सभा के फोटो विदेश के आ रहे हैं नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ के वोटिंग को लेकर कहा कि कमलनाथ ऐसे चुनाव में वोट डालने गए हैं जिसका परिणाम पूर्व से ही पता है उन्होंने कहा हमारी पार्टी में सभी के कद बढ़ते हैं वह भी हमारे परिवार के सदस्य है उन्होंने कहा यह ज्योतिरादित्य सिंधिया के ही विभाग का कार्यक्रम था शीर्ष नेतृत्व के आगमन से पार्टी और संगठन दोनों ही मजबूत होते हैं
Dakhal News
17 October 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|