Dakhal News
21 January 2025कांग्रेस पार्टी में मचा हुआ है गदर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ और कांग्रेस पर फिर हमला बोला है शिवराज ने कहा है की कमलनाथ जी कह रहे हैं की वह चुनाव नहीं लड़ेंगे और उनकी इस बात का खंडन उनकी ही आईटी सेल कर रही है साथ ही शिवराज ने कमलनाथ ने से पूछा की उद्योगों को ऋण देने का वादा किया था उस वादे का क्या हुआ।
शिवराज सिंह चौहान लगातार कमलनाथ पर बयानों की बौछार कर रहें है अब मुख्यमंत्री चौहान ने कमलनाथ से सवाल पूछते हुए कहा की कांग्रेस के लिए सत्ता ही सब कुछ है ये सत्ता पाने के लिए झूठे वादे करते हैं जनता को धोखे में रखते हैं कमलनाथ ने अपने वचन पत्र में कहा था की सहायक कृषि आधारित उद्योगों को ऋण देंगे लेकिन सवा साल में इन्होंने क्या किया इसका जवाब कमलनाथ और कांग्रेस दें।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा की कमलनाथ जी की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है एक तरफ वह कह रहें है की वह चुनाव नहीं लड़ेंगे और दूसरी ही तरह उनकी ही आई टी सेल इस बात का खंडन करती है...उनकी आई टी सेल कह रही है की कमलनाथ अवश्यम भावी मुख्यमंत्री हैं कमलनाथ जी बताएं की इसकी परिभाषा क्या होती है आपकी पार्टी के नेताओं में गदर मचा हुआ है आपके नेता अनुभवी नेताओं को बच्चे कह रहे हैं तो कमलनाथ जी बताएं की बच्चे कौन हैं और सच्चे कौन है।
Dakhal News
11 February 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|