
Dakhal News

प्रधानमंत्री मोदी लेंगे बैठक में हिस्सा
G - 20 का रंग पुरे देश पर छाया हुआ है खजुराहो में भी 23 से 25 फरवरी तक जी-20 की बैठक होगी जिसमे जी-20 सदस्य देशों के राष्ट्र अध्यक्ष सहित 200 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे बैठक में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आएंगे कैसी हैं खजुराहो में G - 20 बैठक की तैयारियां ये दिखाने के लिए खजुराहो सांसद व् बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा पत्रकारों के एक समूह को खजुराहों ले कर पहुंचे और विस्तार से जानकारी दी खजुराहो के पश्चिमी मंदिरों का समूह यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल है संस्कृति कार्य समूह की बैठक में सदस्य देशों के 200 से ज्यादा प्रतिनिधि आएंगे सांसद वीडी शर्मा ने सबसे पहले तो खजुराहो मंदिर में होने वाले लाइट एन्ड साउंड शो दिखाकर खजुराहो के मंदिर के इतिहास से अवगत कराया विश्व प्रसिद्व नगर खजुराहो में 23 से 25 फरवरी तक जी-20 के संस्कृति कार्य समूह की बैठक होनी हैं इसमें जी-20 सदस्य देशों के राष्ट्र अध्यक्ष सहित 200 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे
बुंदेली संस्कृति की पहचान विदेश से आये लोगो को करने के लिए उनके मनोरंजन का विशेष ध्यान रखते हुए बुंदेली लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा साथ ही क्या भोजन परोसा जायेगा जो बुंदेलखंड के स्वाद की पहचान कराये इसके लिए बीड़ी शर्मा में पत्रकारों को देसी अंदाज में खेतों के बीच भोजन कराया जो पत्तो से बने पत्तलो में परोसा गया चूल्हे पर बने टिक्कड़ और सिलबट्टे पर बानी कई प्रकार की चटनियां विशेष रही
G-20 बैठक में आने वाले सदस्य देशों के 200 से ज्यादा प्रतिनिधियों के पर्यटन के लिए पन्ना भी तैयार हैं पन्ना टाईगर रिजर्व में बाघ संरक्षण के बेहतरीन कार्य के बाद अब यहाँ लगभग 70 से ज्यादा टाइगर हैं पन्ना टाइगर रिजर्व के मुख्य आकर्षण बाघ, चौसिंगा हिरण, चिंकारा, सांभर, जंगली बिल्ली, घड़ियाल, मगरमच्छ, नीलगाय जंगली सुआर हैं इस पार्क में पक्षियों की भी लगभग 200 से अधिक प्रजातियां है, जिनमें प्रवासी पक्षी भी सम्मिलित है, जो दूरदराज के इलाकों से यहां आते हैं इसके अलावा पार्क में अजगर व सांप की भी कई प्रजातियां हैं पन्ना टाईगर रिजर्व की मुख्य आकर्षण बाघिन मनचली हैं जिसकी एक झलक पाने के लिए लोग पन्ना टाईगर रिजर्व जाते हैं
खजुराहों में पतंग उत्सव और खिचड़ी वितरण समारोह भी आकर्षण का केंद्र रहा जहां सांसद वीडी शर्मा में पतंग उड़ाई और बताया मेरा देश आसमान की उचाईयों पर उड़ रहा हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा हैं 23,24,25 फरवरी 2023 को खजुराहो में जी-20 की संस्कृति कार्य समूह की बैठकें होंगी जिसकी हमने पूरी तैयारियां कर ली हैं खजुराहो में महाराजा छत्रसाल कंवेंशन सेंटर में इन बैठकों का आयोजन किया जाएगा भारत में जी-20 की बैठकों में 18वें शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों के राष्ट्र अध्यक्षों, प्रतिनिधियों के अलावा मेहमानों में बांग्लादेश , इजिप्ट, मारीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और यूएई शामिल होंगे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आएंगे इसके अलावा दुनियाभर के देशों के मीडियाकर्मी और सामाजिक संस्थाओं का खजुराहो में जमावड़ा होगा इससे कोविड महामारी के बाद पर्यटकों की राह देख रहे खजुराहो के पर्यटन को पंख लग जाएंगे। भारत में जी-20 ग्रुप के अधिकारीयों ने तीन दिन बैठक के बाद जी-20 सदस्यों के लिए खजुराहो में होटल बुक किए हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |