Dakhal News
21 January 2025राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन
भोपाल में आज इस साल की अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया नगर निगम के जल कर, संपत्ति कर एवं अन्य करों के पुराने बकाया वसूली के लिए छूट दी गई यह इस वर्ष की चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत है। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अमिताभ मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर नेशनल लोक अदालत को आरम्भ किया। नेशनल लोक अदालत में बैंक रिकवरी प्रकरण, विद्युत, टेलीफोन,जलकर,संपत्ति कर के प्रकरण, न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण, अपराधिक शवनीय प्रकरण , क्लेम प्रकरण, जलकर,संपत्ति कर अन्य सिविल केसों का निराकरण किया गया तो वही लोग अपनी संपत्ति कर एवं जल कर का भुगतान कर अधिभार में मिलने वाली छूट का लाभ उठाने के लिए पहुंचे न्यायाधीश अमिताभ मिश्र ने बताया कि इस लोक अदालत में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए 64 खंडपीठों का गठन किया गया जहाँ 21 हजार प्रकरण पक्षकारों के निराकरण के लिए रखे गए और इस मौके पर 1 करोड़ 54 लाख के एक्सीडेंट का क्लेम पक्षकार को भी दिया गया।
Dakhal News
9 December 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|