
Dakhal News

धामी की वोल्वो बस सेवा को हरी झंडी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में वोल्वो बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री इसी नई बस में सवार होकर पुस्तक मेले का उद्घाटन करने पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र चंपावत के टनकपुर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने टनकपुर से देहरादून के लिए परिवहन विभाग द्वारा शुरू की गई 42 सीटर वोल्वो बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री इसी नई बस में सवार होकर द्वितीय पुस्तक मेले के आयोजन स्थल पर पहुंचे और पुस्तक मेले का शुभारंभ किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने स्वयं पुस्तक मेले में लगे बुक स्टालों पर जाकर पुस्तकें देखी और खरीदी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं से भेंट की। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के पुस्तक मेले भारतीय संस्कृति को संभालने और संरक्षित करने का कार्य करते हैं। हमारी सरकार का प्रयास है कि जिस प्रकार माता पूर्णागिरी की पवित्र भूमि टनकपुर में पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रकार प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी पुस्तक मेले के आयोजनों को बढ़ावा दिया जाएगा
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |