
Dakhal News

मोदी नेता नहीं वर्ल्ड फेमस इवेंट मैनेजर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेता जयराम रमेश, ने कहा कि चुनाव के समय प्रचार के लिए मोदी कुछ भी कर रहे हैं चेन्नई से लेकर हैदराबाद तक मोदी वे उद्घाटन कर रहे हैं वो पहले ही यूपीए की सरकार में हो चुके हैं...मोदी केवल फोटो ऑपर्च्युनिटी ले रहे हैं उन्होंने कहा आडवाणी भी कहते थे की मोदी नेता नहीं वर्ल्ड फेमस इवेंट मैनेजर हैं बीजेपी ने अपने रूल को बदल दिया है पहले संघ परिवार और बीजेपी परिवार होता था अब केवल मोदी परिवार बन गया उन्होंने कहा गुना से बीजेपी ने लोकसभा प्रत्याशी के लिए ज्योतिराज सिंधिया को टिकट दिया गया है केपी यादव की तरह कोई बलवान आएगा और फिर सिंधिया को हराएगा
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |