Dakhal News
21 January 2025
कांग्रेस में टिकिट कमलनाथ और दिग्गी देते हैं
प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा दिग्विजय सिंह का ट्वीट देखो उसमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों का जवाब मिलेगा दिग्विजय सिंह ने लिखा है, कमलनाथ और मैंने मिलकर टिकिट दिए हैं पर बीजेपी में ऐसा नहीं है संगठन है चर्चा होगी और फिर सर्वसम्मति से बीजेपी में कार्यकर्ताओं को टिकिट दिया जाता है, लेकिन कांग्रेस में सिर्फ दो लोग ही टिकिट बांट रहे हैं कांग्रेस उम्मीदवार के एलान पर मिश्रा ने कहा देवास का हाल देख लीजिये अनुशासन समिति के सदस्य चले गए बुरहानपुर में इस्तीफों की झड़ी लगी है, आगे भी देखो क्या क्या होता है ओवैसी की पार्टी के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा ओवैसी तो बहाना है, जनता ने ठाना है, कांग्रेस को हटाना है, ओवैसी की जाति आधारित पार्टी है, आम आदमी पार्टी अभी पिक्चर में नहीं है लड़ने को कोई भी लड़ सकता है गृहमंत्री ने बताया मध्यप्रदेश के अंदर ऑपरेशन मुस्कान 3 साल से चलाया जा रहा है, जिसके तहत अभी तक 6100 बालिकाएं अपने घर वापस आ चुकी हैंहम हमेशा अलर्ट पर रहते हैं, पुलिस को धन्यवाद देता हूं हमारी पुलिस के चलते एमपी में शांति का वातावरण चल रहा है, शांति भंग करने वालों परपुलिस नजर रखे हैमध्यप्रदेश शांति का टापू है, अपराधी कोई भी हो बक्शा नहीं जाएगा
Dakhal News
11 June 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|