नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का अधिवेशन

अधिवेशन में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट शामिल हुए

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का 74 वां वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट शामिल हुए इस कार्यक्रम ने कार्यक्रम में 246 करोड़ 94 लाख रूपये का बजट पारित किया गया।  नैनीताल दुग्ध संघ सामान्य निकाय अधिवेशन को संबोधित करते हुए  केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट  ने कहा कि नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा नैनीताल जनपद में दुग्ध सहकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किये जा रहे हैं जिसमे शीघ्र ही लाल कुआं में एक लाख लीटर दैनिक क्षमता का आधुनिक डेयरी प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा पशुपालकों को उनके दुधारू पशुओं की स्वास्थ्य संबंधी उचित रखरखाव हेतु घर पर ही इलाज किए जाने के उद्देश्य से प्रथम चरण में तीन विकास खंडों में 3 एम्बुलेंसो का संचालन किया जा चुका है शीघ्र ही अन्य विकास खंडों में भी एम्बुलेंस का संचालन किया जाएगा। 

 

नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि सामान्य निकाय अधिवेशन पर्वतीय क्षेत्र में दुग्ध व्यवसाय को और अधिक सशक्त किये जाने के उद्देश्य से एक नई पहल की शुरुआत की है जिसके भविष्य में बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के दिशा निर्देश पर एक वर्ष में दुग्ध दरों में 8 रुपये की वृद्धि की गई है और दुग्ध मंत्री के निर्देश पर ही आगामी 25 अगस्त से दुग्ध उत्पादकों के दूध दरों में एक रुपए की वृद्धि की जाएगी जिसके लिए उन्होंने दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार व्यक्त किया। 

Dakhal News 20 August 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.