
Dakhal News

बीजेपी ने कसा कन्हैया को प्रभारी बनाने पर तंज
क्या मज़बूरी थी जो देशद्रोही को बनाया प्रभारी,जेएनयू के छात्र नेता रहे कन्हैया कुमार को कांग्रेस की छात्र विंग NSUI का प्रभारी बनाये जाने पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा मध्य प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा की कांग्रेस की पुरानी आदत रही है देशद्रोहियों का साथ देने की और इसी आदत को बरक़रार रखते हुए उन्होंने भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाने वाले कन्हैया कुमार को NSUI का प्रभारी बनाया है बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा की ऐसी क्या मज़बूरी होती है कांग्रेस की की उसे हमेशा देशद्रोहियों के साथ खड़ा होना पड़ता है देश जानना चाहता है की कांग्रेस ने यह निर्णय किस मज़बूरी में लिया है राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा की. ये वही कन्हैया कुमार है जो जेएनयू में छात्र नेता थे तो नारे लगाते थे ज्वाइन NSUI टुडे, लूटो भारत टुमारो.अब इससे यही साबित होता है की कांग्रेस के पास कोई छात्र नेता नहीं जिसे वह अपना प्रभारी नियुक्त करें इसलिए वह देशद्रोहियों का सहारा ले रही है राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा की मध्य प्रदेश में भी NSUI की कोई गतिविधि देखने को नहीं मिलती है न ही प्रदेश स्तर पर कांग्रेस के पास कोई बड़ा छात्र नेता है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |