
Dakhal News

ट्रेचिंग ग्राउंड 'कूड़े के ढेर' पर बनी सहमति
कूड़े के ढेर की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन प्रशासन के खिलाफ धरना दे रहा था लेकिन कोई समाधान नहीं निकल रहा था.. प्रशासन ने अब काफी समय बाद भारतीय किसान यूनियन से बात कर चार महीने के अन्दर समस्या से निजात दिलाने की बात कही है। काशीपुर के कचनाल गाजी में नदी के किनारे बनी ट्रेचिंग ग्राउंड कूड़े के ढेर को लेकर भारतीय किसान यूनियन का लम्बे समय से धरना प्रदर्शन चल रहा था जिसको कई बार सुलझाने के प्रयास किये गए परन्तु कोई समाधान नहीं हुआ था इसी मामले को लेकर प्रशासन ने किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के साथ समस्या के निराकरण को लेकर बात की प्रशासन ने बीस दिसम्बर तक समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह का कहना है कि, नदी के किनारे बने कूड़े के ढेर से लोगों को काफी समस्याएं आती हैं वहीं नदी में आए पानी से सारा कूड़ा लोगों के घरों में पहुंच गया। इसी समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। जिसको लेकर आज सभी के बीच सहमति व्यक्त की गई है। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों को इस समस्या को दूर करने के लिए चार महीने का आश्वासन दिया है इसके साथ ही इस वार्ता में नगर आयुक्त विवेक राय ने भी कहा कि नगर निगम कूड़े की समस्या को दूर करने का प्रयास कर रहा है जल्द ही ट्रेंचिंग ग्राउंड से लोगो को राहत मिलेगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |