भाजपा के दिग्गज नेता कांग्रेस में हुए शामिल
भाजपा के दिग्गज नेता कांग्रेस में हुए शामिल

कमलनाथ ने कहा कांग्रेस में सबका स्वागत. शिवराज आना चाहें तो उनका भी स्वागत है

 मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं का दल-बदल जारी है बीजेपी के दो नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया  सागर के राजकुमार धनोरा और दतिया के अवधेश नायक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान भी चाहें तो कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं कांग्रेस में तो हर कोई शामिल होना चाहता है मैं तो रोज तीन नेता खड़े कर सकता हूं लेकिन मेरा सिद्धांत है कि उसके लिए स्थानीय नेताओं की मंजूरी होनी चाहिए। कांग्रेस में सिर्फ भाजपा नेता ही शामिल नहीं हुए बल्कि मशहूर शायर  राहत इंदौरी की पत्नी अंजुम रहबर भी शामिल हुईं इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी के नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि मैं तो रोज तीन नेता खड़े कर सकता हूं लेकिन मेरा सिद्धांत है कि  उसके लिए स्थानीय नेताओं की मंजूरी होनी चाहिए वही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी नेता की तुलना राहुल गाँधी से करने पर कहा की  जिस बीजेपी नेता की आप बात कर रहे हैं  उनका मामला अलग था राहुल गाँधी का मामला अलग है राहुल ने कोई जुर्म नहीं किया था। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार प्रदेश में दिन ब दिन बढ़ रहा है। इसके कई सबूत सामने आ रहे है। आदिवासियों पर अत्याचार और अटैक सब चीजों का खुलासा हो रहा है  मुझे इस बात का यकीन है कि आने वाले दिनों में बहुत सारी बातों का खुलासा होने वाला है। नाथ ने कहा कि शिवराज जितना नाटक कर लें और प्रलोभन दे दें आम जनता समझ गई कि चार महीने पहले ही उनको यह सब सुझता है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री के विपक्ष पर हमले को लेकर कहा की पीएम मोदी जो काम कर रहे हैं। वह जनता को दिख जाएंगे। अगर हम विरोध कर रहें हैं तो इसके पीछे भी कोई कारण होगा मणिपुर में आज क्या हो रहा है वह सब तो दिख ही रहा है। यह सब तब हो रहा है,जब सेना, सीआईएसएफ, सब बीजेपी के पास है। सरकार उनकी है तो सवाल भी उनसे होंगे। कमलनाथ ने पड़ित धीरेन्द्र शास्त्री से कथा कराने को लेकर कहा कि, मैं मंदिर जाता हूं। प्रार्थना करता हूँ तो बीजेपी वालों को क्यों दिक्कत होती है। इनके पेट में दर्द क्यों होता है। इन्होंने क्या धर्म की एजेंसियों का ठेका ले रखा है। बागेश्वर धाम महाराज ने कहा कि मैं छिंदवाड़ा में कार्यक्रम करुंगा। मैंने कहा स्वागत है। उसमें मैं शामिल हुआ। चार लाख लोग शामिल हुए। इसमें कौन सी राजनीति है। भाजपा इसको राजनीति बनाना चाहती। 

Dakhal News 7 August 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.