Dakhal News
21 January 2025कर्मचारी वेतन बढ़ाने की कर रहे हैं मांग
सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में मध्याह्न भोजन बनाने वाले कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं कर्मचारियों की मांग है की... उनका वेतन 2 हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया जाए कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता दीपक जोशी ने कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला।
देवास में मध्याह्न भोजन बनाने वाले कर्मचारियों की यह हड़ताल जारी है हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है की हम 12 साल से स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में मध्याह्न भोजन बना रहे हैं लेकिन फिर भी हमें उचित वेतन नहीं दिया जा रहा है हमें सिर्फ 2 हजार रुपये वेतन दिया जाता है ऐसे में हमारा गुजारा कैसे हो जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तब तक हमारा यह प्रदर्शन जारी रहेगा इनका समर्थन करने पहुंचे पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा की सरकार लाड़ली बहना योजना लाकर महिलाओं को एक हजार रुपये दे रही है और वह अपने विज्ञापनों में कह रही है की हजार रुपये में बच्चे का जन्मदिन मनाना श्रृंगार का सामान खरीदना लेकिन आप बताओं बहनों हजार रुपये में इतना सामान आता है क्या नहीं न यह सिर्फ आपके साथ धोखा है और कुछ नहीं दीपक जोशी ने कहा की सरकार ने प्रदेश के युवाओं को बेरोजगार कर दिया है और नौकरी उनको दे रही है जिनके पास पैसा है दीपक जोशी ने कहा की आपको जो 2 हजार रुपये दिए जाते वह भी समय पर नहीं दिया जाता है दीपक जोशी ने कहा की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सशक्त हम बनायेंगे।
Dakhal News
8 August 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|