Dakhal News
21 January 2025अविश्वास प्रस्ताव आधारहीन , तर्कहीन और नीरस
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर कहा अविश्वास प्रस्ताव आधारहीन , तर्कहीन और नीरस था उन्होंने कहा आरोप सुनने के लिए जिगरा चाहिए हमने तारीख बदलने तक उनके आरोपों को सुना गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर तंज कसा और कहा सदन में कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाइ और कमलनाथ जी ने किसी से वादा किया था जो शादी विवाह में निकल गए सदन में आने के बजाय उन्होंने कहा इतना तथ्य हीन ,आधारहीन , तर्कहीन और नीरस अविश्वास प्रस्ताव कभी भी सदन में नहीं आया उन्होंने यह भी कहा कि आरोप सुनने के लिए जिगरा चाहिए हमने तारीख बदलने तक उनके आरोपों को सुना मिश्रा ने कहा कोरोना को लेकर भारत सरकार की गाइडलाइन के पालन के निर्देश प्रदेश के सभी सीएमएचओ दिए गए हैं सभी को निर्देशित किया गया है कि पॉजिटिव पाए जाने वाले की जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए मिश्रा ने कांग्रेस और कांग्रेस नेताओं को भी आड़े हाथ लिया और कहा इच्छाधारी हिंदू , चुनावी हिंदू , सीजनल हिंदू देशभक्त कैसे हो सकते हैं।
Dakhal News
22 December 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|