ग्वालियर के चहुँमुखी विकास के लिए निरंतर किए जाएंगे कार्य : ज्योतिरादित्य सिंधिया
gwalior, Continuous work ,all-round development ,Jyotiraditya Scindia

ग्वालियर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर की प्रगति और विकास ही हम सबका लक्ष्य है। केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा ग्वालियर के विकास के लिये अनेक बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई है। ग्वालियर में आधुनिक हवाई अड्डा, आधुनिक रेलवे स्टेशन का निर्माण, एक हजार बिस्तर के अस्पताल का निर्माण के साथ ही स्वर्ण रेखा पर एलीवेटेड रोड़ के निर्माण की भी स्वीकृति हुई है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर ग्वालियर की तस्वीर बदली-बदली नजर आएगी। ग्वालियर के विकास के लिये निरंतर कार्य किए जाएंगे।

 

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया गुरुवार को ग्वालियर में भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यहां साढ़े 11 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों के भूमिपूजन किया। समारोह में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा तथा क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के साथ ही संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल, क्षेत्रीय पार्षद जगत सिंह कौरव और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

 

सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में 5 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से लक्ष्मीपुरम किशनबाग में 30 बिस्तरीय अस्पताल का निर्माण लागत 4 करोड़ 83 लाख, एबी रोड़ किशनबाग के बरागाँव तिराहे तक सड़क एवं नाला निर्माण लागत 41 लाख रूपए का भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्वालियर के विकास को लेकर केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार तेजी से कार्य कर रही है। अधोसंरचना विकास के कार्य प्राथमिकता से पूरे हों, इसके लिये विशेष प्रयास भी किए जा रहे हैं। ग्वालियर की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिये भी सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

 

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से भी अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इसमें एक हजार बिस्तर के अस्पताल का निर्माण, हजीरा सिविल अस्पताल का उन्नयन, जिला अस्पताल का उन्नयन के साथ ही दीनदयाल नगर में भी 20 बिस्तर के अस्पताल का कार्य प्रारंभ किया गया है। आने वाले समय में निजी अस्पतालों की कड़ी में भी बड़ी सौगात ग्वालियर को मिलेगी। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये ग्वालियर वासियों को ग्वालियर के बाहर न जाना पड़े, ऐसी व्यवस्थायें भी की जायेंगी।

 

उन्होंने कहा कि किशनबाग में 30 बिस्तर के अस्पताल के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को अब स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये जिला अस्पताल अथवा जेएएच जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही सड़क निर्माण से लोगों को आवागमन में बेहतर सुविधायें उपलब्ध होंगीं। इसी क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम भी निर्मित किया जा रहा है। आने वाले दिनों में यहाँ पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच भी होंगे।

 

सिंधिया ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यूक्रेन में हो रहे युद्ध के कारण भारत देश के जो बच्चे वहाँ फँसे थे, उन्हें सुरक्षित लाने के लिये सराहनीय प्रयास किए गए हैं। देश के चार मंत्रियों को अलग-अलग स्थानों पर भेजकर 80 विमानों के माध्यम से बच्चों को सुरक्षित घर लाया गया है।

 

कार्यक्रम में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में विकास की जो सौगात मिली है, उससे यहाँ के निवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। अस्पताल के निर्माण से क्षेत्रवासियों को अब वहीं पर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध होंगी और लोगों को इलाज के लिये जिला अस्पताल तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के विकास के जो कार्य प्रारंभ किए गए हैं, उससे मध्यप्रदेश के अन्य शहरों की तरह ग्वालियर में भी विकास के अनेक बड़े काम हुए हैं। अमृत परियोजना के तहत जहाँ घर-घर पानी पहुँचाने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सीवर समस्या के निदान हेतु सीवर ट्रीटमेंट प्लांटों के निर्माण के साथ-साथ लाइन बिछाने का कार्य भी हुआ है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री तोमर ने अपने क्षेत्र के विकास के लिये निरंतर प्रयास कर प्रदेश सरकार से अनेक कार्य स्वीकृत कराए हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को विकास की कई सौगातें मिली हैं। स्वर्ण रेखा पर एलीवेटेड रोड़ परियोजना के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात मिलेगी।

 

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने क्षेत्र में शुरू किए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के माध्यम से क्षेत्र में 30 बिस्तर का अस्पताल और लोक निर्माण विभाग के माध्यम से सड़क निर्माण की जो स्वीकृति प्राप्त हुई है, उससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा प्राप्त होने के साथ-साथ लोगों को घर के पास ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध होने लगेंगी।

 

उन्होंने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से आग्रह किया कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये बड़े उद्योगों की स्थापना के भी विशेष प्रयास किए जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को बेहतर सुविधायें मिलें, इसके लिये मैं हमेशा प्रयास करता रहूँगा।

Dakhal News 10 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.