Dakhal News
21 January 2025मेरे भाइयों की गाड़ी में रखे गए थे अवैध हथियार
रेहली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति ठाकुर ने गोपाल भार्गव पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि मतदान के दौरान उन पर जानलेवा हमला किया गया है साथ ही उनके भाइयों की गाड़ी में अवैध हथियार रखे गए। सरकार के दबाव में पुलिस ने उनकी एफआईआर तक दर्ज नहीं की। रेहली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति राजपूत ने बताया कि 17 तारीख को उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया। जिसमें उनकी गाड़ी में भी टूट फूट हुई है। ज्योति ठाकुर ने बताया कि इसके साथ ही उनके भाइयों की गाड़ी में अवैध हथियार भी रखे गए। इस सारी घटना के लिए ज्योति ठाकुर ने गोपाल भार्गव और उनके भाई को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा है कि हम जब पुलिस थाने पहुंचे तो हमारी fir दर्ज नहीं की गई उल्टा हम पर ही केस दर्ज किया गया। उन्होंने कहा मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनती है तो ऐसे अधिकारी और कर्मचारी जो भाजपा का बिल्ला लिए घूम रहे हैं उन पर कार्यवाही की जाएगी।
Dakhal News
28 November 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|