किसानों की अनदेखी पर भड़के जीतू पटवारी
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तीखा हमला बोला है। मूंग खरीदी में उचित मूल्य न मिलने पर कांग्रेस ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान को ‘झूठ बोलने वाला मंत्री’ करार दिया और आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार किसानों को धोखा दे रही है। उन्होंने कहा कि मूंग खरीदी में किसानों को उचित दाम नहीं मिल रहे और अगर सरकार नहीं चेती तो कांग्रेस लाखों किसानों के साथ बड़ा घेराव करेगी। साथ ही यह भी जोड़ा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों के लिए लड़ाई लड़ी है, लेकिन किसान वोट नहीं देता – ये एक बड़ी पीड़ा है।