Dakhal News
करवाई धूमधाम से बहन की शादी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धार ज़िले के निसरपुर में खरगोन के दंगे में घायल शिवम को उसकी बहन की शादी करवाने का वचन दिया था और उन्होंने अपना वचन निभाते हुए उसकी करवाई। मुख्यमंत्री ने कहा था कि शिवम चिंता मत करना। तुम्हारी बहन की शादी धूमधाम से होगी। शादी में अपने वायदे के मुताबिक़ दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता भेजी। यह सहायता लेकर कलेक्टर धार प्रियंक मिश्र और खरगोन जिला पंचायत की सीईओ ज्योति शर्मा विवाह समारोह में पहुँची। चौहान ने कृतिका के विवाह पर अपनी शुभकामना के साथ दो लाख रूपए उपहार स्वरूप भिजवाए। धार कलेक्टर प्रियंक मिश्र ने विवाह में शामिल होकर राशि का चेक वधु कृतिका को भेंट किया। उल्लेखनीय है कि कृतिका का विवाह पिछली गर्मियों में होना था। उसी वक्त खरगोन में हुए उपद्रव में कृतिका का भाई शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया था। एक दंगाई द्वारा फेंके पत्थर से उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिसका कई दिनों तक इंदौर के अस्पताल में उपचार चला। इस वजह से विवाह टाल दिया गया था।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |