Dakhal News
21 January 2025शक्कर पेंच लिंक संयुक्त परियोजना का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास पर्व के छठवें दिन गाडरवारा पहुंचे गाडरवारा में मुख्यमंत्री चौहान ने बरसते पानी में रोड शो किया इसके बाद उन्होंने चार हजार चार सौ चौंतीस करोड़ रुपए लागत की शक्कर-पेंच लिंक संयुक्त परियोजना का भूमिपूजन कर जनसभा को सम्बोधित किया मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा की मैं जनता की जिंदगी बदलने निकला हूं और जिंदगी को बदल के ही मानूंगा मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है इसमें रहने वाली जनता भगवान है और इस जनता का में पुजारी हूँ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की मेरी बहनों आपने मुझे राखी बाँधी है चाहे कुछ भी हो जाए में आपकी आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा मेरी लाड़ली बहनों चिंता मत करना ये 1000 रुपये की राशि आखरी राशि नहीं हैं इस राशि को बढ़ाकर मैं 3000 हजार रुपये करूँगा मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की. 25 तारीख से मेरी उन बहनों के भी फॉर्म भरवा रहा हूं जिनकी उम्र 21 से 23 साल की है मुख्यमंत्री चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा की मेरी लाडली बहनों कांग्रेस ने कभी किसी के खाते में एक रुपए भी नहीं डाला और जब मैंने दे दिए तो कह रहे हैं कि हम भी देंगे कांग्रेस ने योजनाओं को सिर्फ बंद किया और हमने योजनाएं फिर शुरू कर दीं इन्होंने तो बुजुर्गों की तीर्थदर्शन योजना भी बंद कर दी थी लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सभी योजना फिर से शुरू कर दी हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की किसान भाइयों आज 4434 करोड़ रुपए से ज्यादा की हमारी शक्कर-पेंच लिंक संयुक्त परियोजना का भूमिपूजन हुआ है इससे नरसिंहपुर जिले के 197 गाँव में, छिंदवाड़ा के 95 गाँवों में और गाडरवारा के आसपास के 189 गांवों के खेतों में पानी पहुंचेगा मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की आज गाडरवारा आया हूँ यहाँ कि जरूरत के मुताबिक 300 बिस्तरों का अस्पताल बनाया जाएगा एक शासकीय हाई स्कूल का उन्नयन करने का काम किया जाएगा मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की... मांग के अनुसार यहाँ रोड बनाने की घोषणा करता हूँ नगर पंचायत और नगरपालिका में हमारे अध्यक्ष मौजूद हैं विकास के लिए उन से चर्चा करके आज मैं राशि देने का इंतजाम करूंगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रियंका गांधी के ग्वालियर में दिए गए बयान पर बोला की प्रियंका गांधी ग्वालियर आई वो कह रही थी "किसानों की आमदनी 27 रूपए भी नहीं हैं प्रियंका मध्यप्रदेश में आकर झूठ तो मत बोलिए. किसानों के हित में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कई योजनाएं बनाईं कांग्रेस ने कुछ नहीं किया कांग्रेस की सरकार में किसानों को 18% ब्याज पर कर्ज मिलता था..हमने इसे धीरे-धीरे कम कर 0% किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 हजार रुपए साल दे रहे हैं राज्य सरकार अभी तक 4 हजार रुपये दे रही थी लेकिन अब बढ़ाकर मैंने भी 6 हजार रुपये कर दिए हैं अब किसानों को 12 हजार रुपए साल के हम सीधे दे रहे हैं।
Dakhal News
22 July 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|