Dakhal News
21 January 2025भजपा के सुनीता ,रामसुशील विजयी हुए
मैहर के रामनगर के दो वार्डों में हुए उपचुनाव में भाजपा का परचम फहरा है। भजपा उम्मीदवारों ने कांग्रेस को शिकस्त दी है। रामनगर नगरी निकाय उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की जीत हुई। नगर परिषद रामनगर के 02 वार्डो पर निर्वाचन शून्य होने पर उपचुनाव के दौरान वार्ड नम्बर 2 में सुनीता पटेल को 614 मत मिले वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा गुप्ता को 597 मत मिले। बीजेपी प्रत्याशी ने 14 मतों से विजयी रही। वार्ड नम्बर 11 में कांग्रेस प्रत्याशी रामभुवन पटेल 289 मत मिले और बीजेपी प्रत्याशी रामसुशील पटेल को 433 मत मिले। यहाँ भाजपा प्रत्याशी ने 144 मत से विजय हासिल की।
Dakhal News
9 January 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|