
Dakhal News

भोपाल। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक दिवसीय दौरे पर बुधवार, 09 मार्च को भोपाल के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां विधानसभा के मानसरोवर सभागार में विधानसभा की ओर से संसदीय तथा पुरस्कार 2021, वितरण समारोह में भाग लेंगे।
मध्य प्रदेश विधानसभा द्वारा बुधवार को संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार, 2021 के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सर्वश्रेष्ठ मंत्री, सर्वश्रेष्ठ विधायक तथा संसदीय पत्रकारिता से जुड़े प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों सहित विधानसभा सचिवालय के सर्वश्रेष्ठ अधिकारी और कर्मचारी का सम्मान होगा। समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, पुरस्कार समिति के सभापति एवं विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा, लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह, विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह, मंत्रिमंडल के सदस्य तथा समस्त विधायक उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व 2008 में उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण हुए थे। इन पुरस्कारों को पुनः प्रारंभ करने में विधानसभा अध्यक्ष गौतम की मुख्य भूमिका रही है। कार्यक्रम के उपरांत लोकसभा अध्यक्ष एवं समस्त मंत्रिमंडल तथा विधानसभा सदस्यों के सामूहिक छायाचित्र का आयोजन रखा गया है। तत्पश्चात लोकसभा अध्यक्ष बिरला विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के निवास पर विशेष स्वल्पाहार के लिए पधारेंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |