इंदौर में कांग्रेस के पूर्व पार्षद पर दुष्कर्म का आरोप
इंदौर में कांग्रेस के पूर्व पार्षद पर दुष्कर्म का आरोप

मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस के पूर्व पार्षद अनवर दस्तक पर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पूर्व पार्षद पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप लगाया। इसके साथ ही शादी के लिए दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। इस शिकायत पर खजराना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पुलिस से मदद मांगी थी। महिला ने वीडियो में बताया कि कांग्रेस के पूर्व पार्षद अनवर दस्तक ने मेरे साथ जबरदस्ती की और जब मैंने शिकायत करने की बात कही तो उसने शादी करने का वादा किया। जिसके बाद वह लगातार मेरा शरीरिक शोषण करता रहा। लेकिन जब भी मैं शादी की बात कहती तो कुछ न कुछ बहाने बता कर टालता रहा। अभी कुछ समय पहले जब मैंने फिर शादी के लिए बोला तो उसने जान से मारने की धमकी दी और बोला कि पैसे ले ले और मेरी जिंदगी से चली जा। वहीं आगे पीड़िता ने बताया कि 6 सितंबर को अनवर दस्तक अपने आदमी भेज कर मेरा मोबाइल छीनवा लिया और मेरे बेटे को भी साथ में ले गए। मोबाइल में मेरी और अनवर के बीच हुई बहुत सारी बातचीत की रिकॉर्डिंग थी। जिसके बाद अनवरत का आदमी धमकी देकर गया कि मोबाइल का पासवर्ड अनवर को बता देना और बेटे को बुलवा लेना। जब मैंने मोबाइल का पासवर्ड बताया तब वो लोग मेरे बेटे को छोड़ा। बता दें कि अनवर दस्तक इंदौर शहर का तीन बार का पुराना कांग्रेस का वॉर्ड 8 से पूर्व पार्षद रह चुका है। अभी वर्तमान में उसकी पत्नी पार्षद है। जानकारी के अनुसार अनवर दस्तक सहित उसके भाइयों पर भू माफिया होने के भी कई आरोप पहले लग चुके हैं। साथ ही जमीनों के कब्जे के कई केस भी दर्ज है।हालांकि पीड़िता की शिकायत के बाद इंदौर की खजराना पुलिस ने आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के बयान के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आगे की जांच जारी है और उसी के आधार पर कार्यवाई की जाएगी। इस मामले में भाजपा नेता ने ट्वीट कर कहा कि कमलनाथ जी, आपकी पार्टी के एक और असंस्कारित नेता पर महिला उत्पीड़न का गंभीर आरोप! इस पर क्या प्रतिक्रिया है आपकी?? सोनिया जी की पार्टी इस पर क्या कार्रवाई करेगी? आपसे संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा है।

 

 

 

Dakhal News 22 September 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.