
Dakhal News

कमलनाथ दिल्ली में,आत्मा भटक रही है यहाँ
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के निशाने पर एक बार फिर कांग्रेस ,राहुलगांधी और कमलनाथ रहे मिश्रा ने कहा राहुल गांधी खादी को लेकर आडम्बर कर रहे हैं और कमलनाथ सशरीर दिल्लीमे रहते हैं और उनकी आत्मा भोपाल के शयमला हिल्स पर भटकती रहती है गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने व्यापम मामले पर कहा कांग्रेस के आरोपों से बीजेपी में कोई खलबली नहीं मची है जो खुद शीशों के मकान में रहते हो वह हम पर क्या आरोप लगाएंगे सीएम हाउस की बैठक पर कमलनाथ के आरोप पर मिश्रा ने कहा कमलनाथ की कौनसी दिव्य दृष्टि है, जिससे हमारी बैठक की जानकारी लग जाती है, हमें भी बता दें कांग्रेस के ओबीसी सम्मेलन पर मिश्रा बोले ओबीसी वर्ग को कांग्रेस ने धोखा दिया सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस ने अधिवक्ता खड़ा कर दिया, बीजेपी ने तीनों सीएम ओबीसी वर्ग से दिए हैं मिश्रा ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया और कहा इंदिरा कांग्रेस को इंटरनेट कांग्रेस बनाने की कोशिश कर रहे हैं, कोई डीपी पर चढ़ रहा है कोई फायरिंग कर रहा है, कांग्रेस सिर्फ ट्विटर और सोशल मीडिया तक ही सीमित रह जाएगी, अब कांग्रेस दूरदर्शन हो जाएगी दूर से दर्शन होंगे मिश्रा के निशाने पर राहुल गाँधी भी रहे उन्होंने कहा खादी को लेकर राहुल गांधी आडंबर कर रहे हैं,देश की आजादी के बाद अगर सबसे ज्यादा खादी खरीदी गई तो वह पीएम मोदी जी के आव्हान पर खरीदी गई मध्यप्रदेश मांगे कमलनाथ के नारे पर यह कमलनाथ कांग्रेस है दिग्विजय सिंह कांग्रेस क्या कह रही है,यह भी देखना होगा मिश्रा ने कहा कमलनाथ जी सशरीर दिल्ली रहते हैं लेकिन उनकी आत्मा श्यामला हिल्स पर ही भटकती रहती हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |