Dakhal News
21 January 2025अरविन्द केजरीवाल ने बर्बाद किये जनता के पैसे
ग्रहमंत्री ने कहा नाथ को नहीं पता हल क्या होता है और वह खेती-किसानी की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं,एमपी के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता कमलनाथ और केजरीवाल पर जमकर हमला बोला नरोत्तम मिश्रा ने कहा की जब कोरोना के समय जनता हॉस्पिटल में थी और उनके परिजन ऑक्सीजन के लिए जगह-जगह भटक रहे थे उस वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने घर को रिनोवेट करवा रहे थे और जनता का पैसा उसमें बर्बाद कर रहे थे मुख्यमंत्री केजरीवाल के नाम से तो ईमानदारी भी शर्मिंदा है गृहमंत्री ने कमलनाथ को लेकर कहा की कमलनाथ और उनके युवराज नकुल ने कभी हल नहीं पकड़ा होगा फिर भी वह वे किसानी की बात कर रहे है गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए खुलासे को लेकर कहा की कोरोनाकाल के जिस दौर में दिल्ली की जनता जिंदगी और मौत से लड़ रही थी उन्हें अस्पताल में न ऑक्सीजन मिल रही थी न उचित दवाइयां उस समय ये महाशय अपने घर पर लाखों के परदे लगवा रहे थे और जनता के पैसे यूं ही बर्बाद कर रहे थे इन्हें चिंता नहीं थी की जनता का उस समय क्या हाल हो रहा था इन्हें तो सिर्फ अपने बंगले की चिंता थी इनका कैसा चरित्र है यह देश आज देख रहा है ये लोग तो भ्रष्टाचार मिटाने का वादा करके आए थे लेकिन आज तो इनके उप मुख्यमंत्री से लेकर सभी बड़े मंत्री जेल में है इनके नाम से तो ईमानदारी भी शर्मिंदा हो रही है गृहमंत्री ने कमलनाथ और उनके बेटे पर तंज कसते हुए कहा की नाथ और उनके बेटे को ही नहीं पता होगा की चने का पौधा होता है या पेड़ ये लोग सोने का चम्मच मुँह में लेकर पैदा हुए हैं और किसानों की बात कर रहे हैं इन्होंने 10 दिन किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था लेकिन एक भी किसान का कर्जा इन्होंने माफ़ नहीं किया और पता नहीं कहा की 2000 की रसीद की दिखा रहे हैं इन्होंने कभी खेतों में हल नहीं चलाया होगा फिर भी ताज्जुब की बात है कि यह किसानों की बात कर रहे हैं इसे लोकतंत्र की खूबसूरती कहे या बदसूरती गृहमंत्री ने कहा की आने वाले चुनावों में कांग्रेस के परखच्चे उड़ने वाले हैं इनके नेता अलग-अलग भाग रहे हैं आप ही सोचिए उस रथ का क्या होगा जिसके घोड़े अलग-अलग दिशा में भाग रहे हैं।
Dakhal News
26 April 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|