Dakhal News
दतिया जिले में भी अब खेतों में सन्नाटा है और किसान के घर मातम पसरा है गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ऐसे में ओला प्रभावित गांवो में पहुंचे और क्षतिग्रस्त हुई फसलों का जायजा लिया और पीडित किसान परिवारों से मिले उन्होंने किसानों को फसलों के नुकसान का हर संभव मदद दिलाये जाने का भरोसा दिलायामध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र दतिया जनपद पंचायत के ओलावृष्टि प्रभावित ,सनौरा ,वरोदी ,राजपुरा आदि ग्रामों में खेतों में खड़ी हुई क्षतिग्रस्त गेहूं की फसल का जायजा लिया और किसानों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें ढांढस बांधतेहुए कहा कि वे चिंता ना करें केन्द्र एवं राज्य सरकार आपके साथ हैओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई फसलों का हरसंभव सहायता शासन से दिलाई जाएगी उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भी का भी लाभ दिलाया जाएगा।इस दौरान कलेक्टर श्री संजय कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त फसलों का कृषि उद्यानिकी एवं राजस्व विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संयुक्त दल द्वारा सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है आकलन रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित किसानों को नियमानुसार राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी इस दौरान जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण तथा किसान उपस्थित थे
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |