Dakhal News
21 January 2025प्रदेश में नई सरकार बन गई और विधानसभा की पहली कैबिनेट बैठक भी हो गई लेकिन महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी की तरफ से कल यानी शनिवार को कहा गया कि उनके विधायक विधानसभा में शपथ ग्रहण नहीं करेंगे। शनिवार को हंगामा करते हुए विधायकों ने शपथ के बहिष्कार का फैसला किया और आज ही यानी रविवार को विपक्षी नेताओं ने विधायक पद की शपथ लेने की तैयारी भी कर ली। अब सबसे बड़ी बात विधानसभा अध्यक्ष पद की है तो इसके लिए भाजपा के राहुल नार्वेकर ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है, आज बाकी 115 विधायक शपथ लेंगे, जिसमें से महाविकास अघाड़ी के 46 विधायक भी शामिल हैं। इन सभी विधायकों ने ईवीएम के मुद्दे पर सात दिसंबर को शपथ लेने से इनकार करते हुए वॉकआउट कर दिया था। बता दें कि शनिवार को 173 विधायकों ने शपथ ली थी, जिनके साथ सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने भी शपथ ली थी। वहीं, समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी और रईस शेख ने भी शपथ ली थी। बता दें कि सपा महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी, एमवीए में शामिल है।
इधर, भाजपा नेता राहुल नार्वेकर ने आज विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। कोलाबा सीट से विधायक नार्वेकर का निर्विरोध चुना जाना तय है क्योंकि किसी और उम्मीदवार ने इस पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया है। भाजपा के राहुल नार्वेकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, दोनों उपमुख्यमंत्रियों - एकनाथ शिंदे और अजीत पवार, भाजपा के राज्य प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, चंद्रकांत पाटिल और अन्य की मौजूदगी में राज्य विधानसभा में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कल दोपहर 9 दिसंबर को होना है।
राहुल स्पीकर को लेकर पहले खबर थी कि वे नई सरकार में मंत्री बनना चाहते हैं लेकिन आज उन्होंने नामांकन दाखिल कर इस कयासबाजी को खारिज कर दिया। विधायकों की शपथ और अध्यक्ष के चुनाव के बाद नो दिसंबर को ही महाराष्ट्र विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण होगा।
Dakhal News
8 December 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|