
Dakhal News

गृहमंत्री ने विकास कार्यों का भूमि पूजन किया
गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा अपने गृह क्षेत्र दतिया में अनोखे अंदाज में नगर आये... ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों का भूमिपूजन करने के लिए गृहमंत्री मिश्रा घोड़े पर सवार होकर ढोल-बाजे के साथ ग्रामीणों के बीच पहुंचें ग्रामीणों को भी उनके नेता का यह अंदाज पसंद आया उन्होंने बड़े ही भव्य तरीके से गृहमंत्री का स्वागत किया इस दौरान गृहमंत्री ने 30 लाख 77 हजार की लागत वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।
प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी विकास पर्व मना रही है जिसके अन्तगर्त प्रदेश में 1 महीने में दो लाख करोड़ के कामों के लोकार्पण और शिलान्यास किए जाएंगे इसी के अंतर्गत गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने गृह क्षेत्र दतिया पहुंचे थे जहां ग्रामीण क्षेत्रों में उन्होंने विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गृहमंत्री मिश्रा ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की कांग्रेस के नेता कभी भी आप से विकास के नाम पर वोट नहीं मांगेंगे क्योंकि उन्होंने कोई विकास किया ही नहीं है गृहमंत्री ने भाजपा सरकार के काम गिनाते हुए और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा की कांग्रेस तो सिर्फ हैंडपंप लगाकर विकास के नाम पर वोट ले जाती है जबकि भाजपा सरकार ने गरीब किसान,मजदूर सबका ख्याल रखा है हर गरीब परिवार के अंदर किसान सम्मान निधि, लाड़ली बहना और पेंशन योजना के 36 हजार रुपये आते हैं फिर उसके बाद शिक्षा,स्वास्थ्य सब-कुछ फ्री है गृहमंत्री ने कहा की दतिया में जितना विकास हुआ उतना विकास तो कहीं नहीं है गृह मंत्री मिश्रा ने कहा की दतिया से गुंडाराज डाकू राज पूरा खत्म हो गया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |