Dakhal News
राजगढ़। पचोर में बुधवार को आयोजित भाजपा की जिला स्तरीय बैठक में शामिल होने जा रहे भाजपा के पूर्व जिला महांमत्री की रास्ते में तबीयत बिगड़ गई और पचोर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही बैठक को रद्द किया गया और मौजूद भाजपा नेता तत्काल अस्पताल की ओर रवाना हुए।
जानकारी के अनुसार सूरजपोल नरसिंहगढ़ निवासी गोपाल खत्री घर से बैठक में शामिल होने के लिए निकले थे तभी बोड़ा कस्बे के समीप कार में उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से पचोर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन पचोर पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की खबर लगते ही बैठक में शामिल होने पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा, नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलवर यादव सहित अन्य भाजपा नेता तत्काल अस्पताल के लिए रवाना हुए। भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गोपाल खत्री के निधन के बाद पचोर में आयोजित जिला स्तरीय बैठक को रद्द किया गया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |