Dakhal News
दुष्यंत गौतम ने कहा राहुल कर रहे देश को बदनाम
अमेरिका में राहुल गाँधी ने अपने देश के प्रधानमंत्री पर विवादित बयान देते हुए उन्हें नमूना कह डाला। साथ में ये भी कहा की पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के काम का असर अल्पसंख्यक दलित और आदिवासी समुदाय महसूस कर रहा है। अब राहुल गाँधी के इस बयान ने भाजपा को बैठे बिठाये एक मुद्दा दे दिया। जिसमे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम मैदान में आ चुके हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका में है। जहां वो मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन अब अपने ही देश वो खुद घिर रहे हैं। राहुल ने पीएम मोदी को अमेरिका में नमूना बोला और कहा की पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के काम का असर अल्पसंख्यक दलित और आदिवासी समुदाय महसूस कर रहा है। अब भाजपा कहा चुप रहने वाली हैं। राहुल के इस बयान को लेकर भाजपा राहुल पर हमलावर हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा की पीएम मोदी की सबका साथ सबका विकास नीति का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है। राहुल चुनाव जीतने के लिए यह सब कह रहे हैं। देश के विकास में विपक्ष को रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए। लेकिन राहुल गांधी विदेशों में जाकर भारत की छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं। राहुल का ब्रिटेन और अमेरिका में दिया गया बयान सिर्फ चुनाव जीतने के लिए जनता को गुमराह करने वाला बयान है। जिसे भारत ही नहीं पूरी दुनिया समझ रही है। दुष्यंत गौतम ने कहा की पिछले 09 वर्षों में भारत का मान और नाम पूरे विश्व में बढ़ा है। यह केवल मोदी की नीतियों की वजह से ही संभव हो पाया। कांग्रेस के शासन काल में दूसरे देशों के लोग भारत से दूर भगाते थे। दुनिया में भारत की पहचान पिछड़े,गरीब, अशिक्षित देशों में होती थी। लेकिन आज भारत की पहचान विकासशील, ताकतवर, शिक्षित देशों में हो रही है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |