Dakhal News
21 January 2025जनजातीय वर्ग में नहीं रहा कांग्रेस का आधार
गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी देश या प्रदेश की गौरव की बात होती है तब कांग्रेस को दिक्कत होती है कांग्रेस को महान भारत बदनाम भारत लगता है कांग्रेसी कभी रोहिंग्याओं के खिलाफ नहीं बोलते लेकिन देश को बदनाम जरूर करते हैं इस मौके पर उन्होंने विधानसभा में हंगामा करने को लेकर भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया
कमलनाथ के श्योपुर में कुपोषण का मुद्दा उठाए जाने पर मिश्रा ने कहा चीते हिंदुस्तान में आ रहे हैं गौरव की बात है हिंदुस्तान में मध्य प्रदेश के अंदर चीते आ रहे हैं जब भी मध्यप्रदेश के गौरव की बात होगी या देश के गौरव की बात होगी प्रदेश के सम्मान की बात होगी वहां तो कांग्रेस को महान भारत बदनाम भारत में दिखाई पड़ने लगता हैकभी रोहिंग्या के ऊपर बात नहीं करते, रोहिंग्या पर खामोश रहते हैं और प्रदेश और देश के गौरव की बात आती है तो एतराज करते हैं उन्होंने जयस को लेकर कमलनाथ के बयान पर कहा की कमलनाथ के बयान के बाद यह बात स्पष्ट है कि कांग्रेस का आधार जनजातीय वर्ग में नहीं रहा अब वो तलाश रहे हैं कि कहां पर जाकर उनका आधार मजबूत हो जाए कमलनाथ आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस को लड़ाने की स्थिति में नहीं बचे है मिश्रा ने कहा पोषण आहार घोटाले में हमने एक महीने का समय मांगा है आगे बढ़ा सकते हैं गृहमंत्री नरोत्तम ने कहा सिंधी समाज को नागरिकता देने पर कहा विदेशियों को जो नागरिकता देने की बात आई है मैं जब से गृहमंत्री बना हूं तब से सैकड़ों को नागरिकता दी है कांग्रेस के लोग सत्ता में थे तो उन्होंने क्यों नागरिकता नहीं दी थी इस दौरान मिश्रा ने शंकराचार्य को श्रद्धांजलि दी और कहा की शंकराचार्य जी के श्री चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान श्रद्धा सुमन अर्पित करने स्वयं वहां पर जा रहे हैं हिंदू धर्म की ध्वजा पताका फहराने के लिए शंकराचार्य जी ने लंबा कालखंड दिया है उनके श्री चरणों को नमन इसके बाद उन्होंने बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा को भी गृह श्रद्धांजलि देते हुए कहा की ओजस्वी वक्ता, तेजस्वी व्यक्ति का यूं अचानक चले जाना पीड़ादायी है जब भी इंदौर जाता था उनसे मुलाकात करता था ऐसे कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति के श्री चरणों को नमन करता हूं।
Dakhal News
12 September 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|