गैंग्रीन पीड़ित पिता के लिए भटक रही बेटी

पिता को लादकर विधायक के पास पहुंची बेटी

विधायक की दखल के बाद शुरू हुआ इलाज,मध्यप्रदेश ही तो हैं जहाँ बिटिया लाड़ली लक्ष्मी भी हैं और भांजी भी 2023 से लाड़ली बहन भी बन गई हैं लेकिन कुछ तस्वीरें ऐसी सामने आती हैं जहाँ ये सारी बाते बेईमानी सी लगती हैं  सारी योजनाएं दूर के ढोल लगते हैं और सारे दावे - वादे झूठे लगते हैं ये जो तस्वीरें आप अपनी स्क्रीन पर देख रहे हैं वो आधुनिक युग पर कलंक हैं सरकार किसी की भी बने सब यही कहते हैं की हम हर वर्ग को ध्यान में रखते हैं सभी को सुबिधा देते हैं स्वास्थ पर भी सरकार का करोड़ों का बजट रहता हैं मगर फिर भी एक बेटी अपने गैंग्रीन पीड़ित पिता को इलाज के लिए अपनी पीठ पर लादकर दर दर भटकने को मजबूर है प्रदेश के मामा जी हम आपको बता दें की यह बिटिया डिंडोरी की हैं  और अपने गैंग्रीन पीड़ित पिता को अपनी पीठ पर लादकर इलाज के लिए दर दर भटक रही है मगर आपके प्रदेश में इनकी सुनवाई नहीं हैं कई जगह भटकने पर भी उसके पिता का इलाज नहीं हुआ थक हार कर ये बेटी अपने पिता को पीठ पर लादकर विधायक ओमकार मरकाम के पास अपने पिता के इलाज की गुहार लगाने पहुंची  कहा की पिता शिव प्रसाद बनवासी के गैंग्रीन से पीड़ित है उनका इलाज पूर्व में जबलपुर में भी हुआ था.  बीच में मां का निधन हो गया जिसकी वजह से वह पिता को लेकर वापस डिंडोरी आ गई खैर बेटी पर  विधायक  जी को तरस आ गया और आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए पीड़ित पिता को  इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां उनका इलाज अब जारी है। 

Dakhal News 2 February 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.