
Dakhal News

बिना ग्लव्स टॉयलेट साफ़ करने पर हुई किरकिरी, बालिका विद्यालय में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे मिश्रा
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा आए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इस बार वे अपने एक वीडियो के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं वायरल वीडियो में जनार्दन मिश्रा हाथ से टॉयलेट साफ करते नजर आ रहे हैं जिसको लेकर अब बीजेपी की किरकिरी भी हो रही है
कहीं भी कभी भी टॉयलेट या गंदी नाली साफ़ करने के लिए अब तक मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का नाम सबसे पहले आता था लेकिन इस समय रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वे टॉयलेट हाथ से साफ़ करते नजर आ रहे हैं वीडियो सांसद ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं वहीं टॉयलेट साफ करने का वीडियो सामने आने के बाद अब भाजपा की किरकिरी हो रही है ... दरअसल पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के हनुमना स्थित खटखरी युवा मंडल द्वारा बालिका विद्यालय खटखरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया था जिसमें सांसद जनार्दन मिश्रा शामिल होने पहुंचे थे इस दौरान वह स्कूल का निरीक्षण कर रहे थे उसी दौरान उन्होंने स्कूल का टॉयलेट गंदा देखा और वे बिना हैंड ग्लव्स के ही हाथ से सफाई करने लगे सांसद का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है बता दें, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा इसके पहले भी कई बार शौचालयों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दे चुके हैं उन्हें स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया था उन्होंने एक बार एक व्यक्ति को नहलाया भी था लेकिन हाथ से टॉयलेट साफ़ करने को लेकर लोग उनपर कटाक्ष भी कर रहे हैं अब ये राजनीति का असर है या चुनावी तैयारी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन स्वच्छता के साथ प्रिकॉशन भी जरूरी है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |