Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मिश्रा ने कहा शायद आस्तीन के सांप ने लगाए पोस्टर
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मोस्ट वॉन्टेड के पोस्टर लगाए जाने पर कांग्रेस हमलावर हो गई युवा कांग्रेस नेता विवेक त्रिपाठी ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की लोकप्रियता से विपक्षी दल घबरा गए हैं इसलिए वह ऐसी ओछी हरकत कर रहे हैं वही गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में कहा की कही नाथ के पोस्टर किसी आस्तीन के सांप ने तो नहीं लगाए भोपाल में कमलनाथ वॉन्टेड के पोस्टर लगाए गए हैं इन पोस्टरों में क्यूआर कोड भी दिया है और इसपर लिखा है की स्कैम से बचने के लिए स्कैन करें साथ ही पोस्टर में पूर्व सीएम कमलनाथ को 'करप्शन नाथ' लिखा गया है अब इस पोस्टर को लेकर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की है युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने जाकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की युवा कांग्रेस नेता विवेक त्रिपाठी ने कहा की हम पुलिस विभाग से मांग करते हैं की तत्काल इस मामले में करवाई ही जाए जो भी दोषी है उसपर एफआईआर दर्ज की जाए वही इस मामले को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की थाने जाने से पहले कांग्रेसी यह विचार कर लें की कही कोई आस्तीन का सांप तो नहीं है जिसने यह पोस्टर लगाए हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |