Patrakar Priyanshi Chaturvedi
11 महीनों में मध्यप्रदेश में 37 बाघों की मौत हुई
टाइगर स्टेट’ कहलाने वाला मध्यप्रदेश बाघों की मौत के मामले में भी देश में नंबर 1 बना हुआ है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने देशभर में बाघों की मौत के ताजा आंकडे जारी किये हैं। जिसके मुताबिक बीते 11 महीनों में मध्यप्रदेश में 37 बाघों की मौत हुई है। जो अपने आप में चिंता का विषय है। बीते 11 महीने में एमपी में 37 बाघ मारे गए हैं। ये हमारे सिस्टम पर बड़ा सवाल है। एक्सपर्ट भी इसके लिए मध्यप्रदेश वन विभाग और टाइगर अथॉरिटीके अधिकारियों के जिम्मेदार मान रहे हैं। तो वहीं सत्तासीन बीजेपी इसे सामान्य बात बता रही है। मध्यप्रदेश 785 बाघों के साथ देश में शीर्ष पर है। भोपाल के टाइगर विशेषज्ञ अजय दुबे का कहना है 11 महीना में 14 टाइगरों का शिकार हुआ है। ये सरकार की लापरवाही का नतीजा है। बाघ की मौतोंऔर शिकार के मसले पर भाजपा का कहना है कि सरकार के कदमों के कारण ही मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट बना हुआ है। एक समय ऐसा था जब मध्य प्रदेश से टाइगर लुप्त हो रहे थे। भाजपा की सरकार आने के बाद 800 से अधिक टाइगर मध्य प्रदेश में है। दूसरी और कांग्रेस का कहना है कि बड़े-बड़े इवेंट करना भाजपा का काम है। पीएम मोदी ने कूनू में भी चीते लेकर आए थे लेकिन उसकी रक्षा नहीं कर पाए। कांग्रेस ने बाघों की मौत के मसले को सर्कार का कुप्रबंधन बताया है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |