Patrakar Priyanshi Chaturvedi
खनन माफिया के बीच मचा हड़कंप
खनन माफिया द्वारा एक पुलिसवाले की जान लेने के बाद कई जगह खनन माफिया के खिलाफ एक्शन लिया है प्रशासन ने सिंगरौली उपखंड क्षेत्र में खनिजो के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की सघन जांच की जिसमें ग्राम हर्रहवा में लावारिस रूप से डंप रेत लगभग 105 घन मीटर तथा 10 डम्फर को जप्ती की कार्यवाही की गई बलियरी से मुरम का अवैध उत्खनन करके विक्रय किये जाने की सूचना पर अवैध उत्खनन कर्ता राजेश शाह की JCB मशीन के साथ 03 ट्रैक्टर ट्रॉली को मुरुम का अवैध उत्खनन/परिवहन करते हुये पाये जाने पर जप्ती की गई
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |