
Dakhal News

बच्ची के पिता की कोरोना में मृत्यु,बच्ची : "मामा मैं पढ़ना चाहती हूं"
छिंदवाड़ा में स्कूल की फीस न चुकाने पर बच्ची की मार्कशीट और टीसी देने से स्कूल ने इंकार किया जिस कारण एक महिला को अपनी दो बच्चियों के साथ इस भरी उमस में धरने पर बैठना पड़ा बच्ची के पिता की कोरोना में मृत्यु हो चुकी है ..और महिला सब्ज़ी बेच कर परिवार का भरण पोषण करती है स्कूल से मार्कशीट और टीसी न मिलने पर एक महिला अपनी दो बच्चियों के साथ शहीद स्मारक पर धरने पर बैठ गयी बच्ची अपने हाथ में तख्ती लेकर खड़ी थी जिसमें लिखा था, मैं पढ़ कर आगे बढ़ना चाहती हूं मुख्यमंत्री जी मुझे मेरी टीसी और मार्कशीट दिलवा दें इस बच्ची ने विजडम स्कूल में टीसी देने के लिए आवेदन किया था लेकिन इसे अभी तक टीसी नहीं दी गयी है बच्ची की माँ ने बताया की ,कोरोना के वजह से उसके पति की मृत्यु हो चुकी है और महिला सब्जी बेचकर परिवार का भरण पोषण कर रही है जिसके कारण वह स्कूल फीस भरने में असमर्थ थी और आज उसे भरी उमस में शहीद स्मारक पर बच्चों के साथ धरना प्रदर्शन करना पड़ा धरने के सूचना अधिकारीयों को लगते ही तुरंत तहसीलदार शहीद स्मारक महिला से मिलने पहुंचे और महिला की समस्याएं सुनी..साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारी से बात कर महिला के बच्चों की टीसी के लिए कहा वहीं तहसीलदार ने अपनी गाड़ी में बैठा कर महिला को शिक्षा अधिकारी से मिलाने ले गए
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |