
Dakhal News

बुरहानपुर। शनिवार रात मुम्बई से जयनगर जाने वाली 11061 पवन एक्सप्रेस में डयूटी पर तैनात टीटीई अरुण मिश्रा एवं भारतीय सेना के एक जवान के बीच विवाद हो गया। टीसी का आरोप है कि टिकट का पूछने पर जवान ने पहले अभद्रता की, इसके बाद उसके साथ चलती ट्रेन में मारपीट की गई। घटना खंडवा से नेपानगर स्टेशन के बीच की बताई जा रही है। रविवार को इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, टीसी अरुण कुमार ट्रेन में अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, वहीं जवान सादे कपड़ों में था। वीडियो से पता चल रहा है कि टीटीई जवान को तमीज से बात करने को बोल रहे हैं। इस बात पर आर्मी जवान ने कहा कि सर हम देश की रक्षा कर रहे हैं, हमें तमीज आती है। तभी अचानक जवान कहता है कि सर मुझे गुस्सा मत दिलाइये और उनके बीच मारपीट शुरू हो गई।
मामले में भुसावल मंडल के टीटीई अरुण मिश्रा ने बताया कि उन्हें स्लीपर कोच में अन्य यात्रियों के बैठने की शिकायत मिली थी। इसी की जांच करने वे वहां गए थे। वापसी में जब बी 2 कोच में उन्होंने रास्ते मे खड़े जवान से टिकट के बारे पूछा तो वह अभद्रता करने लगा। शिकायत मिलने पर जीआरपी खण्डवा ने ट्रेन अटेंड कर जवान को उतार लिया। इटारसी में करीब 11:45 बजे ट्रेन आने पर टीटीई अरुण कुमार अपने साथियों के साथ जीआरपी थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उनका मेडिकल कराया है, मारपीट की वजह से उनके मुंह में चोट आई है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |