Patrakar Priyanshi Chaturvedi
भिण्ड। मध्य प्रदेश में गर्मी के तीखे होते तेवर के साथ आगजनी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। शनिवार रात भिंड जिले के मेहगांव नगर में स्थित सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सब्जी मंडी की 25 अस्थाई दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। इस आगजनी में पांच लाख से अधिक का नुकसान होने की बात कही जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर-भिंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मेहगांव की सब्जी मंडी में गुरुवार रात करीब 12.30 बजे अचानक एक दुकान में आग लग गई। आग तेजी से फैली और करीब 25 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर मेहगांव थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। तत्काल नगर परिषद की फायर बिग्रेड को मौके पर बुलाया गया। फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान पानी खत्म हो गया। अधिकारियों ने जिले की दूसरे नगरीय निकायों से भी फायर बिग्रेड की मदद मांगी। रात 1:10 तक सब्जी मंडी में आग की लपटें और बढ़ गईं। बाद में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक करीब 25 दुकान आग से जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस आगजनी में कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |