Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार (15 दिसंबर) को कैट-शो हुआ। कोहेफिजा के लेक-व्यू गार्डन में सुबह 10 बजे शुरू हुए इस शो में करीब 300 कैट लवर्स शामिल हुए। इन बिल्लियों की कीमत 5 हजार से 5 लाख तक बताई गई।
भोपाल का यह चौथा कैट शो है। क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष साकिब पठान ने बताया, 2019, 2022 और 2023 में भी कैट-शो हुआ था। देशभर में ऐसे 50 कार्यक्रम किए हैं। शो का मुख्य उद्देश्य कैट लवर्स को प्रोत्साहित करना है। इस बार उत्तरी अमेरिका की नस्ल मेनकून बिल्ली आकर्षण का केंद्र है।
Bhopal Cat Show 2024
कैट-शो के 5 पैरामीटर
भोपाल के कैट-शो में डिसीजन के लिए तीन सदस्यीय ज्यूरी गठित की गई थी। जिसने 5 पैरामीटर पर बिल्लियों का रिव्यू किया है। क्लब प्रमुख नाजनीन ने बताया, रिव्यू जो पैरामीटर तय किए थे, उनमें बिल्लियों का ब्यूटीफिकेशन, ब्रीड स्टैंडर्ड, टेंपरामेंट, हेल्थ और हाइजीन शामिल है। इसी आधार पर प्राइज तय किए गए।
Bhopal Cat Show
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |